दिल्ली आईआईटी में ज़करबर्ग का टाउनहॉल

इससे पहले भी जकरबर्ग भारत का दौरा कर चुके हैं.

इमेज स्रोत, DIGITAL EMPOWERMENT FOUNDATION

इमेज कैप्शन, इससे पहले भी जकरबर्ग भारत का दौरा कर चुके हैं.

सोशल मीडिया वेबसाइट फ़ेसबुक के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग बुधवार को आईआईटी दिल्ली में छात्रों से मुख़ातिब होंगे.

अपने इस 'टाउनहॉल' कार्यक्रम में वो आईआईटी के छात्रों और वहां पढ़ाने वाले अध्यापकों के सवालों का जवाब देंगे.

सिलिकॉन वैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेज़बानी करने के ठीक एक महीने बाद ज़करबर्ग ये टाउनहॉल कार्यक्रम कर रहे हैं.

बताया जाता है कि भारत में फ़ेसबुक के 13 करोड़ यूज़र हैं और इस तरह भारत फ़ेसबुक के लिए अमरीका के बाहर सबसे बड़ा बाज़ार है.

फ़ेसबुक लगभग एक साल से भारत में मुफ़्त बुनियादी सेवाओं वाले इंटरनेट पैकेज इंटरनेट.ओआरजी को प्रमोट करने में जुटा है.

हालांकि कई लोग नेट न्यूट्रैलिटी का हवाला देते हुए इसका विरोध भी कर रहे हैं.

टाउनहॉल से पहले जकरबर्ग आगरा में ताज महल देखने गए.

इमेज स्रोत, FACEBOOK

उन्होंने फ़ेसबुक पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, "भारत के दौरे पर हूं. कल टाउनहॉल क्यू एंड ए होगा. और मैंने ताज महल को देखने का फ़ैसला किया. मैं हमेशा से इसे देखना चाहता था. ये उससे भी ज़बरदस्त है जिनता मैंने सोचा था. ये इस मायने में अविश्वनीय है कि लोग क्या बना सकते हैं- और मुहब्बत हमें क्या बनाने के लिए प्रेरित कर सकती है."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>