ऐसे रखें फेसबुक के टाइमलाइन को स्मार्ट

फेसबुक टाइमलाइन

इमेज स्रोत, AP

फेसबुक पर आपके पेज पर जो भी पोस्ट दिखाई देते हैं वो आपके बारे में दुनिया को बहुत कुछ बताते हैं.

कई लोग अपने टाइमलाइन पर राजनितिक बातें बिल्कुल नहीं करते तो, अन्य सिर्फ अपने बारे में जानकारी देते हैं.

अगर आप थोड़ी कोशिश करें तो आपके फेसबुक के टाइमलाइन को आप ऐसा बना सकते हैं जिसको देख कर लोग आपके पेज पर बार-बार आना चाहेंगे.

उसके लिए ज़रूरी है कि आप ऐसे लोगों को फॉलो करें और दोस्त बनाएं जो दूसरों की मदद कर सकते हैं.

फेसबुक टाइमलाइन

इमेज स्रोत, Reuters

सबसे पहले ऐसे लोगों का फीड आपके टाइमलाइन पर नहीं दिखना चाहिए जो सिर्फ अपने बारे में आपको बताना चाहते हैं.

अगर कोई सिर्फ धार्मिक मैसेज अपने टाइमलाइन पर लिखता है तो ऐसे लोगों को पसंद करने वाले भी होंगे, पर शायद उनकी संख्या थोड़ी कम होगी.

लेकिन अगर कोई ऐसा हो जो किसी भी चीज़ के बारे में आपकी जानकारी बढ़ाने में मदद करता है, तो ऐसे लोगों को काफी पसंद किया जाता है.

हो सकता है आपको अपने कुछ दोस्तों को फॉलो करना बंद करना होगा.

फेसबुक टाइमलाइन

इमेज स्रोत, Reuters

कुछ ऐसे दोस्त हैं जिनके पोस्ट को आप और देखना चाहेंगे, तो उसके लिए आप अपने 'न्यूज़ फीड प्रेफरेंस' में जा कर बदलाव कर सकते हैं.

वहां पर 'पीपल' चुन लीजिए और उसके बाद 'पेजेज़ या ग्रुप्स'. वहां पर आपको एक ड्राप डाउन मेन्यू दिखाई देगा जिसपर जाकर आपको 'सी फर्स्ट' को चुनना होगा. उसके बाद उनका कोई भी पोस्ट नहीं छूटेगा.

कई बार जाने अनजाने गेम या ऐप से जुड़ने के सुझाव आपके दोस्तों से आते हैं.

फेसबुक टाइमलाइन

इमेज स्रोत, Getty

अब भला ऐसे सुझाव को आप क्यों चाहेंगे कि वो आपके टाइमलाइन पर दिखाई दें.

अगर आप कोई भी ऐप या गेम के इन्वाइट को ब्लॉक करना चाहते हैं तो उसके लिए फेसबुक की सेटिंग्स पर जाइए और बायीं तरफ 'ब्लॉकिंग' को चुन लीजिए.

अगर किसी दोस्त से ज़्यादा इन्वाइट आ रहे हैं तो बस उनका नाम वहां डाल दीजिए. बस, उसके बाद इन्वाइट बंद हो जाएंगे.

फेसबुक के 67 तरह के नोटिफिकेशन होते हैं और अगर आपने उसे ठीक ढंग से मैनेज नहीं किया तो आपके स्मार्टफोन या टैबलेट पर हर समय नोटिफिकेशन के ईमेल या मैसेज आते रहेंगे.

इसलिए अपने फेसबुक पेज पर जो ग्लोब बना हुआ है, वहां पर क्लिक कर के ये ज़रूर तय कर लें कि कौन-कौन से नोटिफिकेशन आपको चाहिए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>