अंतरिक्ष से चलेगा इंटरनेट

इमेज स्रोत, Facebook
फ़ेसबुक अफ़्रीका के दूर-दराज़ के इलाकों में रहने वालों को अंतरिक्ष के ज़रिए इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराएगा.
फेसबुक के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग ने इस बात की जानकारी एक पोस्ट में दी है.
कंपनी का कहना है कि उसने फ्रांस की एक कंपनी यूटेलसेट के साथ इस संबंध में क़रार किया है. उम्मीद है कि 2016 तक अंतरिक्ष में पहला उपग्रह भेजा जाएगा.
मार्क ज़करबर्ग ने कहा कि AMOS-6 नामक उपग्रह अभी तैयार किया जा रहा है, जो अंतरिक्ष से अफ्रीका के ज़्यादातर हिस्से में इंटरनेट की सुविधा पहुंचाएगा.
उन्होंने कहा, "हम पूरी दुनिया को कनेक्ट करने की मुहिम जारी रखेंगे, भले ही इसके लिए हमें पृथ्वी से बाहर देखना पड़े."
गंभीर आलोचना
उपग्रह के जरिए इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करने की योजना फेसबुक के 'इंटरनेट डॉट ओआरजी' प्रोजेक्ट का हिस्सा है.

इमेज स्रोत, Facebook
हालांकि 'इंटरनेट डॉट ओआरजी' प्रोजेक्ट को कुछ देशों में तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
कुछ इलाकों, ख़ासकर भारत में उद्योगपति-कारोबारी यह कहते हुए नाराज़ हो रहे हैं कि इससे फेसबुक और इसके पार्टनर को इंटरनेट बाजार को विकसित करने का अनुचित लाभ मिल रहा है.
'इंटरनेट डॉट ओआरजी' मुश्किल स्थलों पर इंटरनेट पहुंचाने के लिए विभिन्न तरीकों पर प्रयोग कर रहा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












