'फ़ेसबुक शरणार्थियों तक इंटरनेट पहुँचाएगा'

मार्क ज़ुकरबर्ग

इमेज स्रोत, AFP

फ़ेसबुक संस्थापक मार्क ज़करबर्ग ने कहा है कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के शरणार्थी शिविरों में इंटरनेट मुहैया कराने की योजना बनाई है.

न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के एक फ़ोरम में बोलते हुए ज़करबर्ग ने कहा कि इससे शरणार्थियों को परिजनों से जुड़े रहने और राहत सामग्री हासिल करने में मदद मिलेगी.

उन्होंने कहा कि फ़ेसबुक अगले पांच साल में दुनिया में सभी तक इंटरनेट पहुँचाने के अभियान से भी जुड़ेगा.

उन्होंने कहा कि इंटरनेट संयुक्त राष्ट्र को अपने विकास उद्देश्यों को पूरा करने और ग़रीबी उन्मूलन में मददगार साबित हो सकता है.

ज़करबर्ग ने कहा कि फ़ेसबुक शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के आयुक्त के साथ मिलकर काम करेगा.

इस समय दुनिया में क़रीब तीन अरब लोगों तक इंटरनेट की पहुँच है. नए अभियान का उद्देश्य बाक़ी चार अरब लोगों तक इंटरनेट पहुंचाना है.

ज़करबर्ग ने कहा कि क़रीब डेढ़ अरब लोग ऐसे हैं जो महीने में कम से कम एक बार फ़ेसबुक पर आते हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>