जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट सेवा 40 घंटे बंद

इंटरनेट सेवा

इमेज स्रोत, Getty

    • Author, माजिद जहांगीर
    • पदनाम, श्रीनगर से, बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए

भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने टेलीकॉम कंपनियों को इंटरनेट सेवाएं 40 घंटों तक बंद रखने को कहा है.

कश्मीर क्षेत्र के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस जावेद जिलानी ने एक आदेश पत्र में कहा है कि घाटी में काम कर रही टेलीकॉम कंपनियां शुक्रवार की सुबह से शनिवार की शाम तक अपनी इंटरनेट सेवाएं बंद रखें .

कश्मीर घाटी में शुक्रवार को बक़रीद का त्योहार है.

'इंटरनेट का ग़लत इस्तेमाल न हो'

इंटरनेट सेवा

इमेज स्रोत, AFP

पुलिस ने कहा है कि यह क़दम इसलिए उठाया जा रहा है ताकि कानून व्यवस्था बरक़रार रखी जा सके. आदेश पत्र में कहा गया है, "कुछ देश विरोधी लोग इंटरनेट का ग़लत इस्तेमाल कर सकते हैं."

जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट ने कुछ दिन पहले ही गोमांस की बिक्री और कारोबार पर प्रतिबंध लगाने के आदेश को सख़्ती से लागू करने को कहा था.

कश्मीर घाटी में बृहस्पतिवार को कई अलगावादी नेताओं को उनके घरों में नज़र बंद कर दिया गया था.

राज्य के डीजीपी राजिंदर कुमार ने कहा है कि शुक्रवार को आम लोगों के चलने फिरने पर कोई पाबंदी नहीं होगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>