पूरा घुमाकर दिखाने वाला वीडियो बनाएं

इमेज स्रोत, AFP
फ़ेसबुक पर अब 360 डिग्री वीडियो भी दिखने लगे हैं. फ़ेसबुक और कई इंडस्ट्री के दिग्गजों का मानना है कि जैसे-जैसे लोग ज़्यादा वीडियो देखना पसंद करेंगे, 360 डिग्री वीडियो बिलकुल आम बात हो जायेगी.
कुछ समय पहले यूट्यूब ने 360 डिग्री वीडियो का चलन शुरू किया था और स्ट्रीट व्यू पर आपको ऐसे ही वीडियो देखने को मिलते हैं. 360 डिग्री वीडियो एक नए तरह का वीडियो है जो आजकल इंटरनेट और मोबाइल डिवाइस पर काफ़ी लोकप्रिय हो रहा है.
अब ओक्कुलस रिफ़्ट जैसे वर्चुअल रियलिटी देखने वाले डिवाइस जल्दी ही बाज़ार में आएंगे जिसके कारण ऐसे वीडियो की मांग बढ़ने वाली है. जो भी ऐसे वीडियो देखता है उसे लगता है जैसे वो उस जगह खड़ा है जहां का वो वीडियो है.
कैसे देखें वीडियो

इमेज स्रोत, Reuters
फ़िलहाल 360 डिग्री वीडियो को आप सिर्फ़ एंड्रॉयड ऐप या ब्राउज़र के ज़रिये देख सकते हैं. आइये आपको बताते हैं आप 360 डिग्री वीडियो कैसे बना सकते हैं.
360 डिग्री वीडियो को बनाने के लिए आपको स्पेशल स्फ़ेरिकल कैमरा रिग चाहिए. कुछ 360 डिग्री वीडियो कैमरा आपको क़रीब दस से पचास हज़ार रुपये में मिल जाते हैं.
ज़ाहिर है, बढ़िया कैमरा महंगा होगा. इसे ख़रीदने के पहले अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो बढ़िया होगा. उनके बारे में <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="www.makeuseof.com/tag/buying-a-gopro-or-action-camera-7-useful-things-you-need-to-know" platform="highweb"/></link> पढ़ सकते हैं.
एक बार 360 डिग्री वीडियो बना लिया उसके बाद उसको यूट्यूब पर अपलोड करना होगा और उसमें सही मेटाडेटा भी होना चाहिए. इस पूरी प्रक्रिया को समझने के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="http://withhamayon.com/upload-360-degree-videos-youtube" platform="highweb"/></link> आपको पूरी जानकारी मिल सकती है.
बस इस बात का ध्यान रखिये कि जो फ़ेसबुक पर वीडियो हैं वो ज़्यादा से ज़्यादा 10 मिनट का हो सकती हैं या अधिकतम 1.75 गीगाबाइट का.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












