आर के पचौरी छुट्टी पर गए

इमेज स्रोत, Reuters
यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे टेरी (द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टीट्यूट) के कार्यकारी उपाध्यक्ष आर के पचौरी छुट्टी पर चले गए हैं.
टेरी ने एक बयान जारी कर कहा, "डॉक्टर आर के पचौरी जो 1982 से संस्थान के अध्यक्ष रहे हैं, वो टेरी, टेरी गवर्निंग कौंसिल और टेरी यूनिवर्सिटी से फ़िलहाल छुट्टी पर हैं. उनके कानूनी मामले को देखते हुए गवर्निंग कौंसिल उनकी छुट्टियों की समीक्षा करेगी, तब तक वो छुट्टी पर बने रहेंगे."
अशोक चावला को टेरी गवर्निंग कौंसिल का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है.
कौंसिल ने नए डायरेक्टर जनरल अजय माथुर को इसका सदस्य बनाते हुए पूरे कार्यकारी अधिकार उन्हें दे दिए हैं.
पिछले साल आर के पचौरी पर टेरी की एक महिला कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इस विवाद के चलते उनसे इस्तीफा भी ले लिया गया था.
कुछ दिनों पहले ही आरके पचौरी को टेरी का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया था. इस पर फिर विवाद शुरू हो गया था.
इसके बाद एरक अन्य महिला ने भी उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया.
आर के पचौरी इन आरोपों से इंकार करते रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












