आर के पचौरी का 'इस्तीफ़ा'

पर्यावरणविद आर के पचौरी ने आईपीसीसी (इंटर गवर्नमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज) के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.
आरके पचौरी के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी.
उनकी संस्था टेरी ने बीबीसी को बताया कि पचौरी 'लंबी छुट्टी' पर गए हैं.
यौन उत्पीड़न का आरोप
पिछले दिनों पचौरी पर एक शोधार्थी महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. हालांकि उन्होंने इन आरोपों को ग़लत बताते हुए ख़ुद को कंप्यूटर हैकिंग का शिकार बताया था.

इमेज स्रोत, AFP getty
दिल्ली की एक अदालत ने 26 फरवरी तक उनकी गिरफ़्तारी पर रोक लगा दी थी. 26 फरवरी को ही उनकी ज़मानत पर सुनवाई होनी है.
आरके पचौरी ने बदलते मौसम और पर्यावरण के ख़तरों पर उल्लेखनीय काम किया है.
साल 2007 में पैनल को इसके लिए नोबल शांति पुरस्कार से नवाज़ा गया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












