सियाचिन में बर्फ में दबा जवान जीवित मिला

इमेज स्रोत, PRASHANT PUNJIAR
सियाचिन ग्लेशियर पर हिमस्खलन में छह दिन पहले दबा भारतीय सेना का एक जवान जीवित मिला है.
समाचार एजेंसियों के मुताबिक, लांस नायक हनमनथप्पा लगभग 6000 मीटर की ऊंचाई पर सियाचिन ग्लेशियर में आठ मीटर बर्फ के भीतर दबे थे.

इमेज स्रोत, Col NARENDRA KUMAR
सेना का कहना है कि हनमनथप्पा की हालत गंभीर है.
उनके अलावा भारतीय सेना के नौ अन्य जवान भी बर्फ में दबे थे जिनकी मौत पहले ही हो चुकी है.
इससे तीन दिन पहले सेना ने हिमस्खलन की चपेट में आए अपने किसी भी जवान के जीवित होने की उम्मीद छोड़ दी थी.

इमेज स्रोत, Reuters
इस घटना के बाद यह सवाल एक बार फिर उठा था कि क्या भारत को सियाचिन जैसी दुर्गम जगहों पर सैनिकों को तैनात करना ज़रूरी है.
इसके जवाब में रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा था कि सियाचिन के बारे में कोई भी फैसला देश की सुरक्षा पर आधारित है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












