बर्फ़ में दबने से 10 सैनिक लापता

सियाचिन में तैनात भारतीय सैनिक. (फ़ाइल फ़ोटो)

इमेज स्रोत, PRASHANT PUNJIAR

    • Author, माजिद जहांगीर
    • पदनाम, श्रीनगर से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

सियाचिन ग्लेशियर में बुधवार सुबह हिमस्खलन की चपेट में आने से 10 भारतीय जवान लापता हो गए हैं.

उनमें एक जूनियर कमिशंड अफ़सर भी शामिल है.

सियाचिन ग्लेशियर.

इमेज स्रोत, Col NARENDRA KUMAR

सेना के प्रवक्ता कर्नल गोस्वामी ने बीबीसी को बताया, "हमने कल ही अपने सैनिकों को ढूंढने का अभियान शुरू किया है. सेना और इंडियन एयर फ़ोर्स की टीमें बचाव अभियान में लगी हैं. लेकिन अभी तक हम किसी भी सैनिक को निकलने में कामयाब नहीं हुए हैं."

दुर्घटनास्थल समंदर तल से 19,600 फ़ीट ऊपर है.

ये जवान मद्रास रेजीमेंट के थे.

सियाचिन ग्लेशियर.

इमेज स्रोत, Col NARENDRA KUMAR

सेना ने बचाव अभियान को बुधवार को रोक दिया था. इसे गुरुवार की सुबह दोबारा शुरू किया गया है.

सेना के प्रवक्ता का कहना है कि ग्लेशियर पर मौसम अच्छा है और बर्फबारी नहीं हो रही है. इसलिए फिलाहल बचाव अभियान में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो रही.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)