बर्फ़ में दबने से चार जवानों की मौत

इमेज स्रोत, PRASHANT PUNJIAR
सियाचिन ग्लेशियर में रविवार को हुए हिमस्खलन की चपेट में आने से चार भारतीय जवानों की मौत हो गई.
चारों जवान यहां तैनात किए गए थे जो पेट्रोलिंग टीम का हिस्सा थे. जब हिमस्खलन हुआ तो वो पेट्रोलिंग पर थे और वो सभी उसकी चपेट में आ गए.
उनको बचाने के लिए एक बचाव मिशन तुरंत शुरू किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली.
मारे गए सैनिकों में हवलदार दोर्जी गैसन, हवलदार सेवांग नोरबो, राइफलमैन जिगमत चॉसडप और राइफलमैन मोहम्मद यूसुफ शामिल हैं.

इमेज स्रोत, Col NARENDRA KUMAR
इन चारों के शवों को काफी घंटे की मशक्कत के बाद ढूंढा जा सका और उनके परिवारवालों को सौंप दिया गया.
उत्तरी कमांड के सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुडा ने हादसे की पुष्टि करते हुए मारे गए जवानों के परिवारों के प्रति संवदना व्यक्त की है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








