भूकंप कब-कब, कितना नुकसान?

सोमवार की तड़के पूर्वोत्तर भारत और इसके आसपास के इलाके भूकंप से थर्रा गए.
पिछले एक साल के दौरान दक्षिण एशिया में कई बार भूकंप आया है और इससे बड़े पैमाने पर जान-माल की हानि भी हुई है.
आइए हाल के वर्षों में भारत और उसके पड़ोसी देशों में आए विनाशकारी भूकंपों के बारे में जानते हैं.

इमेज स्रोत, Other
अप्रैल 2015 में नेपाल में 7.8 तीव्रता वाला ज़बरदस्त भूकंप आया था. इसमें 9 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी जबकि 9 लाख़ के करीब घरों को नुकसान हुआ था.
26 अक्टूबर 2015 को अफगानिस्तान और उत्तरी पाकिस्तान में जो भूकंप आया उसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.5 थी. इसमें 260 से ज्यादा लोगों की जानें गईं.

इमेज स्रोत, Getty
जान-माल का अधिकांश नुकसान पाकिस्तान में हुआ. इस आपदा में हज़ारों लोग घायल भी हुए. भूकंप इतना ज़ोरदार था कि दिल्ली तक इसके झटके महसूस किए गए.

इमेज स्रोत, AFP
मार्च 2011 में जापान में 9 तीव्रता वाले भूकंप और उसके बाद सूनामी ने भारी तबाही मचाई. जानमाल का बड़ा नुकसान हुआ. भूकंप में 15 हज़ार से ज्यादा की मौत और 6 हज़ार से ज्यादा घायल हुए. जबकि 3 हज़ार से ज्यादा लोग लापता बताए गए.
जापान को आपदा से 200 अरब पाउंड का राजस्व नुकसान हुआ.

इमेज स्रोत, AFP
जापान के फुकुशिमा परमाणु संयंत्र को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा, परमाणु रिसाव होने लगा और संयंत्र को बंद करना पड़ा.

इमेज स्रोत, AFP
2005 में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आए 7.6 तीव्रता वाले भूकंप में 75 हज़ार से ज्यादा लोगों की जानें गई थीं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












