तस्वीरों में भूकंपः धराशाई इमारतें, घायल लोग

इमेज स्रोत, Deepak Shijagurumayum
सोमवार को तड़के पूर्वोत्तर भारत और बांग्लादेश में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं.
स्थानीय फोटो पत्रकार दीपक शिजागुरुमयुम ने बीबीसी को मणिपुर की राजधानी इम्फाल में भूकंप के बाद के हालात की ये तस्वीरें भेजी हैं.

इमेज स्रोत, Deepak Shijagurumayum
दीपक के मुताबिक़ भूकंप के तेज़ झटकों के बाद जब वो अपने घर से बाहर निकले तो आसपास कई इमारतों को गिरा पाया.

इमेज स्रोत, Deepak Shijagurumayum
6.7 तीव्रता के भूकंप की वजह से कई इमारतों में दरारें आ गई हैं.

इमेज स्रोत, Deepak Shijagurumayum
इम्फाल में घायलों को रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़ में भर्ती कराया गया है.

इमेज स्रोत, Deepak Shijagurumayum
इम्फाल के पुलिस अधीक्षक ने बीबीसी को बताया है कि आठ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इमेज स्रोत, Deepak Shijagurumayum
फोटो पत्रकार दीपक का कहना है कि उन्होंने क़रीब 35 घायलों को अस्पताल में देखा है.

इमेज स्रोत, Deepak Shijagurumayum
भूकंप के झटके पूर्वोत्तर के अलावा बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी महसूस किए गए.

इमेज स्रोत, Deepak Shijagurumayum
भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के लिए एनडीआरएफ़ की टीमें रवाना कर दी गई हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












