'दिल्ली के स्कूली बच्चे की मौत की सीबीआई जांच'

इमेज स्रोत, facebook
दिल्ली सरकार रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छह साल के बच्चे दिव्यांश की मौत की जांच सीबीआई से कराने की सिफ़ारिश करेगी.
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने समाचार एजेंसी एएनआई से ऐसा कहा है. पिछले शनिवार को दिव्यांश स्कूल के टैंक में गिरा पाया गया था और अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित किया गया था.
उन्होंने कहा, "हम उम्मीद करेंगे कि सीबीआई व्यापक जांच के बाद इस मामले को अंजाम तक ले जाएगी."

इमेज स्रोत, PTI
सिसोदिया ने कहा, "पुलिस जाँच में लापरवाही की बात तो दिख रही है. बच्चे के माता-पिता स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं लेकिन पुलिस के अधिकारी उनसे मिले तक नहीं है. यह जांच में पुलिस के असंवेदनशील रवैये को दिखाता है."
पुलिस के मुताबिक़ शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे के शरीर पर कोई बाहरी चोट का निशान नहीं था. लेकिन डीएम की रिपोर्ट में स्कूल की लापरवाही की बात कही गई है.
दिव्यांश के माता-पिता पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं.
दिव्यांश के पिता रामहेत मीणा ने बच्चे के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई है और मामले की जांच सीबीआई या किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराने की मांग की है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












