रजनीकांत और धीरूभाई अंबानी को पद्म विभूषण

इमेज स्रोत, Reliance Industries Limited
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई है.
इसके अनुसार दिवंगत उद्योगपति धीरूभाई अंबानी को मरणोपरांत देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया है.
पद्म पुरस्कार विजेताओं की पूरी सूची <link type="page"><caption> <bold>यहां क्लिक</bold></caption><url href="http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=135783&utm_source=twitterfeed&utm_medium=twitter" platform="highweb"/></link> कर देखें.
फिल्म अभिनेता रजनीकांत, आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर और फिल्मकार रामोजी राव को भी पद्मविभूषण से नवाज़ा जाएगा.
इनके अतिरिक्त बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा, बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर, बॉलीवुड पार्श्व गायक उदित नारायण तथा पूर्व कैग विनोद राय को तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मभूषण दिया जाएगा.
वहीं पद्मश्री को पाने वाले लोगों में बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन, प्रियंका चोपड़ा और प्रसिद्ध अधिवक्ता उज्ज्वल निकम शामिल हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








