मुझे परेड में क्यों नहीं बुलाया: केजरीवाल

केजरीवाल

इमेज स्रोत, AFP and Getty

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वो गणतंत्र दिवस की परेड में जाना चाहते हैं लेकिन उन्हें बुलाया नहीं गया.

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "मैं जाना चाहता हूं, मुझे आमंत्रित नहीं किया. पता नहीं क्यों नहीं किया."

इस मुद्दे पर कांग्रेस ने केंद्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया है, लेकिन केजरीवाल से भी राजनीति न करने को कहा है.

वहीं भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने टाइम्स नाउ चैनल से बातचीत में कहा कि केजरीवाल ने मुख्यमंत्री रहते गणतंत्र दिवस का विरोध किया था. "ऐसे में सवाल उठा था, ऐसे लोग नहीं आएं तो ही ठीक है."

सीधा मुकाबला

किरन बेदी, अमित शाह

इमेज स्रोत, PTI

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री को आमंत्रित न करना भाजपा की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है. लेकिन हम केजरीवाल से भी कहते हैं कि 26 जनवरी पर राजनीति न करें."

उन्होंने कहा, "अगर उन्हें नहीं आमंत्रित किया है तो वो किसी भी मुहल्ले में जाकर आम लोगों के साथ इस राष्ट्रीय दिवस को मना सकते हैं."

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों के लेकर इन दिनों राजनीतिक गर्म है जहां भाजपा का सीधा मुकाबला आम आदमी पार्टी से है.

आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष का कहना है कि क़ायदे से दिल्ली का पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते केजरीवाल को आमंत्रित किया जाना चाहिए. "जब उन्हें आमंत्रित नहीं किया जाता तो सवाल पैदा होता है कहीं राजनीतिक विद्वेष से तो ऐसा नहीं हो रहा है. "

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>