केज़रीवाल को 'भिखारी ने दिया चंदा'

इमेज स्रोत, AFP and Getty

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का कहना है कि अब उन्हें दिल्ली के भिखारी भी चंदा दे रहे हैं.

केजरीवाल ने एक घटना का ज़िक्र करते हुए अपने फ़ेसबुक पन्ने पर लिखा कि रेड लाइट पर एक भिखारी ने उन्हें पांच रुपए दिए.

उन्होंने लिखा कि भिखारी ने कहा - ''ये मेरी तरफ़ से थोड़ा सा चंदा है. हम गरीबों को केवल आपसे ही उम्मीद है.’’

वो कहते हैं कि इस घटना के बाद वो अपने आंसू नहीं रोक पाए और वो पांच रुपए जेब में लेकर घूम रहे हैं.

इमेज स्रोत, Reuters

हालांकि केजरीवाल के इस दावे की स्वतंत्र रुप से पुष्टि नहीं की जा सकी है.

'नामांकन कल'

अरविंद केजरीवाल मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल नहीं कर पाए क्योंकि नामांकन स्थल पर भारी भीड़ जुट गई थी.

उन्होंने कहा है कि वो अपना नामांकन बुधवार को दर्ज करेंगे.

केजरीवाल की खुली बहस की चुनौती को कांग्रेस नेता अजय माकन ने स्वीकार कर लिया है.

लेकिन बीजेपी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने कहा है कि केजरीवाल बहसबाज़ी में भरोसा करते हैं जबकि उनका विश्वास काम करने में है.

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)