इस बार 26 जनवरी की परेड में क्या ख़ास?

गणतंत्र दिवस की तैयारियां देश भर में जोरों से चल रही हैं.

भारत की गणतंत्र दिवस
इमेज कैप्शन, 26 जनवरी को मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरे भारत में जोर-शोर से चल रही है. अगरतला में एक दर्जी तिरंगे की सिलाई करता हुआ.
भारत की गणतंत्र दिवस
इमेज कैप्शन, गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाले परेड की तैयारियां चल रही हैं. इसे देखने के लिए दिल्ली के इंडिया गेट पर लोग जुटे.
भारत की गणतंत्र दिवस
इमेज कैप्शन, फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि होंगे. इस बार फ्रांस की सेना की एक टुकड़ी और फ्रांसीसी सेना का बैंड भी भारतीय सैनिकों के साथ परेड में हिस्सा लेने वाला है. तस्वीर में फ्रांसीसी सैनिक परेड का अभ्यास कर रहे हैं.
भारत की गणतंत्र दिवस
इमेज कैप्शन, भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि कोई विदेशी सेना हमारी परेड का हिस्सा होगी. दिल्ली के राजपथ पर फ्रांसीसी बैंड के सदस्य.
भारत की गणतंत्र दिवस
इमेज कैप्शन, मज़दूर रक्षा मंत्रालय की इमारत को लाइट बल्ब से सजा रहे हैं.
भारत की गणतंत्र दिवस
इमेज कैप्शन, गणतंत्र दिवस पूरी तरह सफल हो इसके लिए दिन तो क्या रात को भी रिहर्सल चल रहे हैं.
भारत की गणतंत्र दिवस
इमेज कैप्शन, 26 जनवरी को होने वाले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी जमकर अभ्यास किया जा रहा है. कड़कड़ाती ठंड के बावजूद किसी का उत्साह कम नहीं दिख रहा.
भारत की गणतंत्र दिवस
इमेज कैप्शन, गणतंत्र दिवस परेड के रिहर्सल में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम देखने को मिले.
भारत की गणतंत्र दिवस
इमेज कैप्शन, इस बार परेड में कुछ नई चीजें भी जोड़ी गई हैं. चरमपंथ विरोधी अभियानों में कई जवानों की जान बचा चुके भारतीय थलसेना के खोजी कुत्ते 26 साल बाद राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेंगे. थलसेना के श्वान-दस्ते में करीब 1,200 लेब्राडोर और जर्मन शेफर्ड नस्ल के कुत्ते हैं. थलसेना ने 36 कुत्तों को राजपथ पर परेड के लिए चुना है.
भारत की गणतंत्र दिवस
इमेज कैप्शन, परेड की रिहर्सल के दौरान भारतीय वायु सेना के सैनिक सुस्ताते और एक दूसरे की मदद करते हुए. जमीन पर जवानों की राइफलें भी पड़ी हुई हैं.
भारत की गणतंत्र दिवस
इमेज कैप्शन, 26 जनवरी 1950 में भारत ने अपना संविधान स्वीकार किया और वह एक संप्रभु गणतंत्र बना. हर साल 26 जनवरी को ये दिन धूमधाम से मनाया जाता है.