हॉस्टल से निकाले गए दलित छात्र ने की आत्महत्या

रोहित वेमुला.

इमेज स्रोत, ROHITH VEMULA FACEBOOK PAGE

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एक पीएच.डी छात्र ने रविवार रात फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली.

ख़ुदकुशी करने वाले छात्र का नाम रोहित वेमुला था. वो दलित समुदाय से आते हैं.

पिछले दिनों रोहित सहित विश्वविद्यालय के पांच दलित छात्रों को हॉस्टल से निकाल दिया गया था.

मामला पिछले साल अगस्त में दो छात्रों के बीच हुए विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. इस विवाद में रोहित को कथित रूप से शामिल बताया जा रहा है.

25 साल के रोहित गुंटुर ज़िले के रहने वाले थे. वे विज्ञान तकनीक और सोशल स्टडीज़ में पिछले दो साल से पीएचडी कर रहे थे.

रोहित की आत्महत्या की ख़बर आने के बाद से तेलंगाना के छात्र संगठनों में नाराज़गी है. छात्र संगठनों ने इस घटना के विरोध में सोमवार को बंद की अपील की है.

इस मामले को लेकर तेलंगाना के साथ-साथ दिल्ली के जेएनयू समेत देश के कुछ और विश्वविद्यालयों के छात्र भी आंदोलनरत हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विट</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>र पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>