छत्तीसगढ़ में मुठभेड़, चार माओवादी मारे गए

इमेज स्रोत,
- Author, आलोक प्रकाश पुतुल
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
छत्तीसगढ़ पुलिस ने बीजापुर ज़िले में एक मुठभेड़ में चार माओवादियों को मारने का दावा किया है.
पुलिस का कहना है कि अभी इलाक़े में खोज अभियान जारी है.
बस्तर रेंज के आईजी पुलिस शिवराम प्रसाद कल्लुरी के अनुसार "आवापल्ली इलाक़े के कमकानार और पेद्दाजोजेर गांव के बीच जंगल में माओवादियों से पुलिस की मुठभेड़ हुई. इसके बाद चार माओवादियों का शव बरामद किया गया है."
पुलिस के अनुसार मौक़े से चार भरमार बंदूक़ समेत दैनिक उपयोग की चीज़ें बरामद की हैं.
इससे पहले बीजापुर में ही पुलिस ने छह जनवरी को एक महिला माओवादी कमांडर को मुठभेड़ में मारने का दावा किया था.
11 जनवरी को भी दो महिला माओवादी कमांडर मारी गई थीं.
इधर, पुलिस ने बस्तर के दोरनापाल इलाक़े में 30 कथित माओवादियों के आत्मसमर्पण का दावा किया है.
पुलिस का कहना है कि समर्पण करने वाले अधिकांश आदिवासी माओवादियों के संघम सदस्य हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












