मुठभेड़ में तीन माओवादी मारे गए: पुलिस

इमेज स्रोत, Alok Putul

    • Author, आलोक प्रकाश पुतुल
    • पदनाम, रायपुर से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस ने एक मुठभेड़ में तीन माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है.

बस्तर के आईजी पुलिस एसआरपी कल्लुरी ने बताया, "पोलमपल्ली इलाक़े में स्पेशल टास्क फोर्स, कोबरा बटालियन और डिस्ट्रिक्ट रेजिस्टेंड ग्रुप के साझा अभियान के दौरान अरलमपल्ली गांव में माओवादियों ने हमला बोला. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में तीन माओवादी मारे गए."

एसआरपी कल्लूरी ने दावा किया कि इस मुठभेड़ में मारे गए तीनों लोग जन मिलिशिया दलम के थे.

हालांकि बड़ी संख्या में स्थानीय लोग दोरनेपाल पुलिस थाने के सामने मौजूद होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

इन लोगों का कहना है कि ये तीनों किसान हैं जो अपने खेतों में काम कर रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें माओवादी बता कर मार दिया.

हालांकि पिछले पखवाड़े भर से बस्तर के सभी सात ज़िलों में माओवादियों की हिंसक गतिविधियों में बढ़ोत्तरी हुई है.

ऐसे में इस मुठभेड़ को पुलिस अपनी बड़ी सफलता मान कर चल रही है.

माओवादियों ने हाल के दिनों में अलग-अलग घटनाओं में परिवहन, सड़क निर्माण और खनिज उत्खनन में लगी लगभग 80 ट्रकों, बसों, जेसीबी मशीनों को आग के हवाले कर दिया है.

कई जगहों पर धमाके कर सुरक्षाबलों को नुक़सान पहुंचाया गया है. सीआरपीएफ के कई कैंपों पर भी माओवादियों ने गोलीबारी की है.

इसके अलावा सोमवार को अपने बंद के दौरान माओवादियों ने कई सड़कों को काट डाला था और दाबपाल-काकलूर स्टेशन के बीच पटरी उखाड़ दी थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>