बस्तर से 17 क्विंटल विस्फोटक बरामद

इमेज स्रोत, Niraj
- Author, आलोक प्रकाश पुतुल
- पदनाम, रायपुर से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
छत्तीसगढ़ के बस्तर में पुलिस ने 17 क्विंटल से अधिक विस्फोटक बरामद किया है.
पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार भी किया है. यह विस्फोटक सीमावर्ती राज्य ओड़िशा से लाया जा रहा था.
पुलिस का दावा है कि पकड़े गये लोग माओवादियों को विस्फोटक की आपूर्ति किया करते थे.
बस्तर के पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने बताया, "हमारे पास यह ख़बर थी कि ओडिशा का एक माइनिंग इंजीनियर कमलकांत स्वाई माओवादियों की दरभा डिवीजन के कमांडर देवा के संपर्क में है. उसके द्वारा माओवादियों को समय-समय पर विस्फोटक की आपूर्ति की भी सूचना थी."
पुलिस के अनुसार इसके बाद एक मुखबिर के सहारे कमलकांत से संपर्क करके बारुद की मांग की गई.
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को जब कमलकांत दरभा-पखनार मार्ग पर 27 पेटियों में जिलेटीन ले कर पहुंचा, उसी समय पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
इसके बाद पुलिस ने कमलकांत की निशानदेही पर नगरनार इलाके से 20 बोरी आमोनियम नाईट्रेट भी बरामद की. आमोनियम नाईट्रेट का इस्तेमाल विस्फोट के लिये किया जाता है.
छत्तीसगढ़ पुलिस इतनी मात्रा में विस्फोटकों की बरामदगी को एक बड़ी सफलता के तौर पर देख रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












