'क्या अज़हर की गिरफ़्तारी की बात दिखावा थी'

इमेज स्रोत, EPA
भारत ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ विदेश सचिव वार्ता को आपसी सहमति से स्थगित करने का फ़ैसला लिया गया है.
पिछले कार्यक्रम के मुुताबिक़ 15 जनवरी को दोनों देश के विदेश सचिवों की मुलाक़ात होनी थी.
कहा जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान राजनीतिक और कूटनीतिक स्तर पर सही दिशा में बढ़ रहे हैं. लेकिन क्या कूटनीति के जानकार भी यही मानते हैं?

इमेज स्रोत, PIB
पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त रह चुके सुधीर व्यास ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि जब तक पठानकोट हमले के दोषियों के बारे में स्थिति साफ़ नहीं होती, ऐसी बातचीत का कोई मतलब नहीं है. उनका कहना है -
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लाहौर यात्रा बहुत अहम थी. उसके बाद पठानकोट की चरमपंथी घटना हुई. लाहौर में मोदी की पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ से मुलाक़ात के बाद ऐसी घटना होने से लोग कई तरह के सवाल उठा रहे हैं.
पूछा जा रहा है कि नवाज़-मोदी की मुलाक़ात को पाकिस्तानी सेना का समर्थन नहीं था. हक़ीक़त है कि नवाज़-मोदी की मुलाक़ात के दौरान पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नसीर ख़ान जांजुआ भी वहां मौजूद नहीं थे.

इमेज स्रोत, AP
इस घटना के लिए चरमपंथी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा है. पठानकोट घटनाक्रम के बाद लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या जैश और पाकिस्तानी सेना के बीच मतभेद हो गए हैं.
मुझे लगता है कि जैश और पाकिस्तानी सेना ख़ासकर इसकी ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई के बीच काफ़ी नज़दीकियां हैं.
पठानकोट के बाद दोनों देशों ने जिस तरह की कार्रवाई की हैं, उनमें कोई स्पष्टता नहीं है. मौलाना मसूद अज़हर की गिरफ़्तारी की बात उड़ी जो बाद में ग़लत साबित हुई.

इमेज स्रोत, AFP
तो क्या यह ख़बर सिर्फ़ ये दिखाने के लिए आई थी कि सारा आरोप फिर से भारत पर डाल दिया जाए कि पाकिस्तान इतने क़दम उठा रहा है, भारत को अब उत्तेजित प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए.
भारत को साफ़ करना चाहिए कि वह पाकिस्तान के साथ बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन पहले पठानकोट हमले का मुद्दा सुलझाया जाए.
विदेश सचिवों की बातचीत से पहले दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों को बैठकर इस मुद्दे की छानबीन करनी चाहिए और तय करना चाहिए कि इस हमले के लिए असल में ज़िम्मेदार है कौन?
(पूर्व उच्चायुक्त सुधीर व्यास से बीबीसी संवाददाता निखिल रंजन की बातचीत पर आधारित)
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












