'सेना एनएसजी के नीचे काम नहीं कर रही थी'

इमेज स्रोत, PIB
आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने कहा है कि पठानकोट के चरमपंथी हमले के बाद ऑपरेशन आसान नहीं था.
इस ऑपरेशन में इसलिए ज़्यादा वक़्त लगा क्योंकि हम चाहते थे कि कम से कम लोग हताहत हों.

इमेज स्रोत, AP
पठानकोट ऑपरेशन के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए आर्मी चीफ़ ने कहा कि सेना एनएसजी के तहत काम नहीं कर रही थी.
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन की पूरी कमान वेस्टर्न कमांड के हाथ में थी.
एनएसजी को इसलिए बुलाया गया था कि अगर किसी को बंधक बनाया गया हो, तो उनकी मदद ली जा सके.

इमेज स्रोत, AP
सुहाग ने इस बात से भी इनकार किया कि एजेंसियों में तालमेल की कमी थी.
आर्मी चीफ़ ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान एजेंसियों में अच्छा तालमेल देखा गया.
उन्होंने कहा कि वह देश को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हमारी सेना हर वक़्त चौकस है और वह देश की सुरक्षा के लिए किसी भी चुनौती का सामना करने को तैयार है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












