पठानकोटः चरमपंथियों के शवों का पोस्टमॉर्टम

इमेज स्रोत, EPA

पठानकोट एयरबेस पर हुए चरमपंथी हमले में मरे छह चरमपंथियों में से चार के शवों का गुरुवार को पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है.

शवों के पोस्टमॉर्टम के लिए चार वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम बनाई गई है.

दो चरमपंथियों के शव जली हुई अवस्था में मिले हैं. उन शवों के पोस्टमॉर्टम और डीएनए का नमूना हासिल करने लिए उन्हें चंडीगढ़ भेजा जाना है.

ये जानकारी स्थानीय पत्रकार रविंदर सिंह रॉबिन ने दी है.

इमेज स्रोत, AP

उधर, समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि चार चरमपंथियों का शव पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल ले जाया जा रहा है.

इस बीच एयरबेस को पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लिए सेना का एमओपी अभियान जारी है.

समाचार एजेंसी ने पठानकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरके बंसल के हवाले से बताया है, "पूरे इलाके में हमारा काम प्रगति पर है."

सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि पठानकोट एयरबेस में अभी भी तलाशी अभियान जारी है.

इमेज स्रोत, AP

रक्षा मंत्री मनोहर सिंह पर्रिकर ने पहले ही साफ़ कर दिया कि "अब इस इलाक़े में कोई संदिग्ध चरमपंथी मौजूद नहीं है."

लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा था, "फिर भी जब तक तलाशी अभियान पूरी तरह समाप्त न हो जाए किसी तरह की नकारात्मक जानकारी नहीं दूँगा."

शनिवार तड़के हुए चरमपंथी हमले के बाद से अब तक सात भारतीय सुरक्षाकर्मियों की मौत हो चुकी है और 20 घायल हुए हैं. जबकि सुरक्षाबलों के जवाबी ऑपरेशन में छह चरमपंथियों भी मारे गए थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विट</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>र पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>