जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू

इमेज स्रोत, EPA

जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लगा दिया गया है.

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने यह सूचना दी है.

इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद की मृत्यु के बाद उनकी बेटी और पीडीपी नेता महबूबा मुफ़्ती की दावेदारी को लेकर राज्यपाल ने ख़त लिखा था.

इस ख़त में राज्यपाल ने पीडीपी नेता महबूबा मुफ़्ती और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष से सरकार के गठन के बारे में स्थिति साफ़ करने को कहा था.

जम्मू कश्मीर में भाजपा और पीडीपी की साझा सरकार थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>