पीडीपी ने मेहबूबा मुफ़्ती को नया नेता चुना

इमेज स्रोत, EPA
जम्मू कश्मीर में सत्तारूढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के विधायकों ने राज्यपाल एनएन वोहरा को एक पत्र लिखकर बताया है कि वे मेहबूबा मुफ़्ती को नया मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं.
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद का गुरुवार सुबह निधन हो गया था जिसके बाद पीडीपी के विधायकों ने उनकी बेटी मेहबूबा मुफ़्ती को अपना नया नेता चुना है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पीडीपी के एक नेता का कहना है कि पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने श्रीनगर में राज्यपाल एनएन वोहरा से इस सिलसिले में मुलाक़ात की है.
56 वर्षीय मेहबूबा मुफ़्ती फ़िलहाल लोकसभा की सदस्य हैं. वे जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री के तौर पर कब शपथ ग्रहण करेंगी, इस बारे में पीडीपी ने कोई तय तारीख़ नहीं बताई है.

इमेज स्रोत, PTI
मुफ़्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद जम्मू कश्मीर में 7 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है.
राज्य में पीडीपी और भाजपा की गठबंधन सरकार है. 87 सदस्यों वाली विधानसभा में पीडीपी के 28 जबकि भाजपा के 25 विधायक हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








