मुफ़्ती की उत्तराधिकारी बनेंगी महबूबा?

इमेज स्रोत, PTI
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद कश्मीर में एक बार फिर राजनीतिक बदलाव के संकेत हैं.
ऐसे में उनकी बेटी महबूबा मुफ़्ती अपने पिता की जगह ले सकती हैं.

इमेज स्रोत, PTI
2014 के चुनावों में मुफ़्ती मोहम्मद को कश्मीर की 87 सीटों में से 28 सीटें मिलीं और उसने भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन सरकार बनाने का ख़तरा उठाया.
चुनावों में भाजपा को हिंदू बहुल जम्मू में 25 सीटें मिलीं थीं.

इमेज स्रोत, EPA
मुफ़्ती की 50 वर्षीय बेटी महबूबा अपने पिता का उत्तराधिकारी बनेंगी. कई महीनों से इस बात को लेकर सुगबुगाहटें भी हैं लेकिन पीडीपी की सहयोगी बीजेपी को महबूबा की चरमपंथियों के प्रति नरमी और कट्टर अलगाववादी विचारों को लेकर कुछ संशय रहा है.
पीडीपी के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि अब दोनों दलों के बीच मामला सुलट गया है. बीजेपी ने महबूबा को मुफ़्ती का उत्तराधिकारी स्वीकार कर लिया है.

इमेज स्रोत, AFP
मुफ़्ती के समर्थक उन्हें बड़े राजनेता के तौर पर देखते रहे हैं और उनके मुताबिक़ उन्होंने 9/11 के बाद भारत-पाकिस्तान शांति बहाल करने में अहम भूमिका निभाई थी.
हालांकि उनके विरोधियों का मानना है कि उन्होंने दक्षिण एशिया में बदलते हालात का फ़ायदा उठाकर खुद के लिए वाहवाही बटोरी.

इमेज स्रोत, AP
अब बड़ा सवाल उठता है कि क्या महबूबा सही मायनों में अपने पिता की विरासत आगे बढ़ा पाएंगी या बड़बोली और बदलते मिजाज़ वाली नेता बनकर रह जाएंगी.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












