मुफ़्ती सईद एम्स में, हालत स्थिर

इमेज स्रोत, EPA
भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद को बुधवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था (एम्स) में भर्ती कराया गया.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने एम्स के हवाले से कहा है कि उनकी हालत स्थिर है. उन्हें 'ऑक्सीजन की ज़रूरत' है और डॉक्टरों उनके स्वास्थ्य पर नज़र बनाए हुए हैं.
एम्स ने बयान में कहा, "वो होश में हैं और ख़ुद खाना खा रहे हैं. उन्हें एंटीबायाटिक्स और एंटी फंगल दवाओं पर रखा गया है. उनकी हालत पर एक्सपर्ट्स की टीम नज़र रख रही है."
सीने में दर्द और बुख़ार की शिकायत के बाद 79 वर्ष के सईद को दिसम्बर 24 को दिल्ली लाया गया था और एम्स के प्राईवेट वार्ड में भर्ती कराया गया था.
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के मुफ़्ती मोहम्मद सईद इसी साल मार्च में भाजपा के साथ गठबंधन कर राज्य के मुख्यमंत्री बने थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








