अरुंधति राय को अदालत की अवमानना का नोटिस

इमेज स्रोत, Mike Thomson
बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने जानी मानी लेखिका अरुंधति राय के ख़िलाफ़ अदालत की अवमानना का नोटिस जारी किया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अरुंधति राय ने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जीएन साईबाबा के बारे में अपने एक लेख में न्यायपालिका की आलोचना की थी.
साईबाबा को नक्सलियों के साथ संबंध के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था. उन्होंने नियमित ज़मानत के लिए अपील की थी जिसे कोर्ट ने ख़ारिज़ कर दिया है.
नागपुर खंडपीठ के जस्टिस चौधरी ने बुधवार को ज़मानत की अपील नामंज़ूर करते हुए साईबाबा को आत्मसमर्पण के लिए और समय देने से मना कर दिया था.

इमेज स्रोत, Anjani
कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया था कि साईबाबा दो दिन के भीतर हाज़िर नहीं होते हैं तो उन्हें गिरफ़्तार किया जाए.
साईबाबा ने अपनी ख़राब तबीयत का हवाला देकर ज़मानत की अवधि बढ़ाने की अपील की थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








