जीएन साईंबाबा को इलाज के लिए मिली जमानत

इमेज स्रोत, Anjani
भारत में प्रतिबंधित संगठन सीपीआई माओवादी से कथित तौर पर जुड़े होने के आरोप में गिरफ़्तार दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर जीएन साईंबाबा को मंगलवार को जमानत मिल गई.
बॉम्बे हाई कोर्ट ने नागपुर सेंट्रल जेल में बंद साईंबाबा को इलाज कराने के लिए 50 हज़ार के निजी मुचलके पर तीन महीने की जमानत दी है.
साईंबाबा को महाराष्ट्र पुलिस ने दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर से मई, 2014 में गिरफ़्तार किया था.
जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि अगर उन्हें जमानत नहीं दी जाती है तो साईंबाबा के मूलभूत अधिकारों की रक्षा में अदालत विफल रहेगी.
अदालत ने कहा कि साईंबाबा को उनके परिवार की देखभाल की ज़रूरत है. साईंबाबा विकलांग हैं और व्हीलचेयर के सहारे चलते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








