चेन्नई के कई इलाक़ों में बिजली बहाल

इमेज स्रोत, EPA
भारत के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में राहत और बचाव कार्य तेज़ी से चल रहे हैं.
बारिश और बाढ़ से प्रभावित हज़ारों लोगों के पास खाना और दवाइयां पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.
अपने घर डूब जाने का बाद कई लोग अस्थाई शिविरों में रह रहे हैं.
अब तक बाढ़ से 280 लोगों की मौत हो चुकी है.
बीबीसी संवाददाता संजॉय मजूमदार ने बताया कि चेन्नई के कई इलाकों में बिजली व्यवस्था दोबारा चालू कर दी गई है.
चेन्नई एयरपोर्ट से शनिवार को कुछ उड़ानों के चालू किए जाने की भी उम्मीद है. हवाई पट्टी पर पानी भर जाने के कारण चेन्नई से आने जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गई थीं.

इमेज स्रोत, EPA

इमेज स्रोत, AP

इमेज स्रोत, AP

इमेज स्रोत, EPA
जल्द ही आंशिक रूप से रेल सेवाएं भी बहाल की जाएंगी.

इमेज स्रोत, EPA
पिछले 100 सालों में तमिलनाडु में हुई अब तक की सबसे अधिक बारिश है. इसका कारण जलवायु परिवर्तन को माना जा रहा है.
शहर के कई निवासियों का मानना है कि शहर को इस तरह के बड़े मौसमी बदलावों के लिए उपयुक्त तैयारियों की ज़रूरत है.
बीबीसी संवाददाता के अनुसार कई नौकरीपेशा लोग कह रहे हैं कि बाढ़ से उन्हें भारी क्षति हुई है और अपनी ज़िंदगी दोबारा शुरू करने के लिए उन्हें सरकार से आर्थिक मदद का ज़रूरत है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












