भारत-अफ़्रीका सम्मेलन और हरभजन की शादी

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, AFP

जिन ख़बरों पर गुरुवार को नज़र होगी उनमें भारत-अफ़्रीका सम्मेलन का आख़िरी दिन, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की बिहार में रैली और क्रिकेटर हरभजन सिंह की शादी अहम है.

नई दिल्ली में चल रही भारत-अफ़्रीका फ़ोरम समिट का गुरुवार को आख़िरी दिन है.

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गुरुवार को इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

भारत-अफ्रीका समिट

इमेज स्रोत, AFP

मोदी ने बुधवार को भी अफ़्रीकी देशों के प्रमुखों से मुलाक़ात की थी.

अफ़्रीकी देशों के प्रतिनिधियों के सम्मान में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति भवन में रात्रिभोज का आयोजन करेंगे.

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, Reuters

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को बिहार का दौरा करेंगे. राहुल गांधी किशनगंज और कटिहार ज़िलों में चुनावी रैलियां करेंगे.

किशनगंज और कटिहार में पांचवें चरण में 5 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.

राहुल गांधी ने तीसरे दौर के मतदान के पहले भी बिहार में रैलियां की थीं.

हरभजन सिंह और गीता बसरा

इमेज स्रोत, Houter Images

क्रिकेटर हरभजन सिंह गुरुवार को अभिनेत्री गीता बसरा के साथ शादी कर रहे हैं. हरभजन की शादी का समारोह जालंधर के क़रीब फगवाड़ा में होगा.

शादी समारोह में कई क्रिकेटर, फ़िल्म कलाकार, उद्योगपति और राजनीति से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया गया है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को भी निमंत्रण दिया है.

शादी के बाद हरभजन एक नवंबर को दिल्ली में रिसेप्शन देंगे.

लियोनार्डो डी कैप्रियो

इमेज स्रोत, Getty

हॉलिवुड स्टार लियोनार्डो डी कैप्रियो चार दिन के दौरे पर गुरुवार को दिल्ली पहुंच रहे हैं.

इस दौरे के दौरान वो अपनी नई डोक्यूमेंट्री फ़िल्म की तैयारी करेंगे.

वो सेंटर फ़ॉर साइंस एंड एन्वायरनमेंट की प्रमुख सुनीता नारायण से मुलाक़ात करेंगे.

पुतिन और असद

इमेज स्रोत, RIA Novosti

वहीं, अंतरराष्ट्रीय ख़बरों में सीरिया संकट का हल तलाशने के लिए गुरुवार से ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना में बैठक होगी.

इसमें रूस, अमरीका, सऊदी अरब और तुर्की के विदेश मंत्री हिस्सा लेंगे.

गुरुवार को शुरुआती दौर की बातचीत होगी और शुक्रवार को वार्ता का मुख्य दौर होगा. ईरान के विदेश मंत्री जावेद ज़रीफ़ शुक्रवार को बैठक में शरीक होंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)