ये कमज़ोरों की सरकार नहीं हैः राहुल

इमेज स्रोत, PTI

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को फ़रीदाबाद के सनपेड़ गांव पहुंचे और एक दिन पहले ज़िंदा जला दिए गए दलितों के परिवार वालों से मुलाकात की.

उन्होंने कहा कि हरियाणा में गरीबों की सरकार नहीं है इसलिए गरीबों, कमज़ोरों पर अत्याचार किया जा रहा है, उन्हें मारा जा रहा है.

राहुल पत्रकारों के इसे फ़ोटो खिंचाने का मौक़ा बताए जाने के सवाल पर भड़क गए.

सनपेड़ गांव में पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, "आज भारत में जो भी कमज़ोर है, गरीब है उसे सताया जा रहा है."

इमेज स्रोत, PTI

उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार ने उनसे पूछा कि उन्होंने क्या ग़लती की थी, उनके बच्चों को क्यों जलाया गया.

राहुल ने कहा, "ग़लती (उन्होंने) कुछ नहीं की. क्योंकि वह गरीब हैं. कमज़ोर हैं इसलिए उन पर अत्याचार किया जा रहा है."

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया, "कुछ दिन पहले लोग प्रशासन के पास गए थे. लेकिन अधिकारियों ने उनसे कहा कि अभी आपका कोई मरा नहीं है आप वापस जाइए."

"ऐसी घटनाएं हरियाणा में ही नहीं देश भर में हो रही हैं. लेकिन यह यहां के मुख्यमंत्री की ज़िम्मेदारी है कि ऐसी घटनाएं यहां न हों."

इमेज स्रोत, PTI

राहुल ने कहा, "जिन्होंने यह अपराध किया है उनके साथ ही उन पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई होनी चाहिए जो अपना काम ठीक से नहीं कर रहे हैं."

उन्होंने यह भी कहा कि परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की है और उन्होंने पीड़ितों की पूरी मदद का भरोसा दिया है. वह सरकार पर दबाव बनाने के लिए काम करेंगे.

राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, भाजपा और आरएसएस की एक समान विचारधारा है कि जो भी गरीब है उसे कुचला जा सकता है.

पत्रकारों के इस सवाल पर राहुल भड़क गए कि भाजपा इसे फ़ोटो खिंचाने का मौक़ा बता रही है.

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, PTI

उन्होंने कहा, "यह अपमानजनक है. यह अपमानजनक है कि जब कोई यहां आए तो इसे फ़ोटो खींचने का मौक़ा बताया जाए. यह मेरा अपमान नहीं है, यह इन लोगों का अपमान है."

"फ़ोटो खिंचाने का मौक़ा क्या होता हो? क्या मतलब है इससे आपका? देश में हर जगह लोग मर रहे हैं. देश में लोगों को पीटा जा रहा है."

उन्होंने कहा, "हां मैं फिर आऊंगा और बार-बार आऊंगा."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>