आरक्षण पर अफ़वाहें फैलाई जा रही हैं: मोदी

इमेज स्रोत, PIB

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर आरक्षण को लेकर अफ़वाहें फैलाने का आरोप लगाया है.

रविवार को मुंबई में डॉ. आंबेडकर मेमोरियल की आधारशिला रखने के मौक़े पर उन्होंने कहा, “बहुत से लोग अफ़वाह फैला रहे हैं कि भाजपा सरकार आरक्षण को ख़त्म कर देगी. जब वाजपेयी सरकार आई तब भी ऐसा ही किया गया.”

उन्होंने कहा, “मैं अपने आलोचकों को बता देना चाहता हूं कि सबसे ज़्यादा दलित और ओबीसी आबादी वाले राज्यो ने भाजपा की सरकारों को चुना है.”

मोदी ने कहा कि जब भी चुनाव आते हैं तो आरक्षण को लेकर अफ़वाहें फैलाई जाती हैं.

इस मौक़े पर मोदी ने ये भी कहा कि डॉ. आंबेडकर के जीवन के जुड़े पांच स्थलों को ‘पंच तीर्थ’ के तौर पर विकसित किया जाएगा.

आरक्षण पर बहस

मोहन भागवत ने पिछले दिनों आरक्षण को लेकर बयान दिया था

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, मोहन भागवत ने पिछले दिनों आरक्षण को लेकर बयान दिया था

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई नेता प्रधानमंत्री मोदी से आरक्षण को लेकर अपना रुख़ साफ़ करने की मांग करते रहे हैं.

आरक्षण को लेकर ताज़ा बहस उस वक़्त शुरू हुई जब पिछले दिनों राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि आरक्षण व्यवस्था की समीक्षा होनी चाहिए कि इससे किसको कितना फायदा हुआ है.

हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने तुरंत ही भागवत से बयान से दूरी बना ली थी और आरएसएस ने भी इस पर स्पष्टीकरण दिया था. लेकिन बिहार चुनावों में महागठबंधन के नेता लगातार चुनाव प्रचार में आरक्षण के मुद्दे को उठा रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>