बिहारः ससुर के ख़िलाफ़ ताल ठोक रहे दामाद

इमेज स्रोत, MANISH SHANDILYA. BBC. PRASHANT RAVI
- Author, मनीष शांडिल्य
- पदनाम, पटना से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
बिहार विधानसभा चुनाव में तीन प्रमुख नेताओं के दामाद उनके मुकाबिल होंगे.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सबसे छोटे दामाद और समाजवादी पार्टी सांसद तेजप्रताप यादव बिहार में अपनी पार्टी का प्रचार करने आ रहे हैं.
सपा ने प्रदेश प्रवक्ता उमेश राय ने बताया, "हमने केंद्रीय नेतृत्व से मांग की है कि तेजप्रताप को बिहार चुनाव में स्टार प्रचारक बनाया जाए".
सपा ने इस महीने की शुरुआत में राजद-जदयू-कांग्रेस के महागठबंधन से अलग होने की घोषणा की थी.
'तमन्ना क्यों नहीं समझे'

इमेज स्रोत, Vivek Dubey for BBC
तेजप्रताप जहां गठबंधन नहीं होने के कारण अपने ससुर के नेतृत्व वाले एलायंस के खिलाफ प्रचार करेंगे तो लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान और हम (हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा- सेक्यूलर) प्रमुख जीतनराम मांझी के दामाद टिकट नहीं मिलने के बाद बागी हो गए हैं.
जीतनराम मांझी के दामाद देवेंद्र मांझी बोधगया से हम (सेक्यूलर) का टिकट चाहते थे. इसमें वे नाकाम रहे.
अपनी चुनावी तैयारी के बारे में उन्होंने बीबीसी को फोन पर बताया, "मैं पहले भी चुनाव लड़ चुका हूं. इस बार निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में बोधगया से चुनाव लडूंगा."
क्या उन्होंने जीतनराम मांझी से टिकट मांगा था?

इमेज स्रोत, MANISH SHANDILYA
इस सवाल के जवाब में देवेंद्र कहते हैं, "मांगने की क्या बात है. बात समझने की है. मैं लंबे समय से राजनीति में हूं. मेरी भी कुछ तमन्ना है."
देवेंद्र तब चर्चा में आए थे जब वे मांझी के मुख्यमंत्री रहते उनके निजी सहायक थे. विवाद के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.
एक बाग़ी, एक नाराज़
रामविलास पासवान के दामाद अनिल कुमार साधु भी उम्मीदवार नहीं बनाए जाने के कारण बागी हो चुके हैं.
बागी होने के बाद अनिल ने सभी लोजपा उम्मीदवारों के ख़िलाफ़ प्रचार करने का ऐलान किया था.

इमेज स्रोत, MANISH SHANDILYA
लोजपा ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया है. वे पार्टी से जुड़े संगठन दलित सेना के बिहार इकाई के अध्यक्ष थे.
फिलहाल अनिल ने सांसद राजेश रंजन पप्पू यादव के नेतृत्व वाली जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) का दामन थाम लिया है.
रामविलास के एक और दामाद मृणाल भी नाराज बताए जाते हैं लेकिन फिलहल वह चुप हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












