पानी की बोतल में निकला ज़िंदा सपोला

पानी की बोतल में सांप

इमेज स्रोत, CG KHABAR

    • Author, आलोक प्रकाश पुतुल
    • पदनाम, रायपुर से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की बैठक में बांटे गए बोतलबंद पानी में सांप का ज़िंदा बच्चा निकला है. इसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने राज्य भर में बोतलबंद पानी की जांच के आदेश दिए हैं.

बुधवार को राजधानी रायपुर में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में बड़ी संख्या में पार्टी विधायक और मंत्री मौजूद थे.

मुख्यमंत्री की मेडिकल स्टॉफ डॉक्टर पूनम अग्रवाल को जब बोतलबंद पानी में सांप का ज़िंदा बच्चा नज़र आया तो उन्होंने तुरंत अधिकारियों को सूचना दी.

इसके बाद बैठक में बांटी गई पानी की सभी बोतलें वापस ले ली गईं. इसके बाद हालात कुछ ऐसे बने कि खाना खाने के बाद भाजपा के कई विधायकों और नेताओं ने पानी पीने से परहेज किया.

रमन सिंह

इस बारे में पत्रकारों ने जब मुख्यमंत्री रमन सिंह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से सवाल पूछे तो उन्होंने कुछ नहीं कहा.

बोतलबंद पानी का निर्माण करने वाले अमन एक्वा कंपनी के एमडी सैयद शफीक ने कहा, ''हमें बदनाम करने के लिये यह साजिश रची गई होगी. हमारा परिवार भाजपा से जुड़ा है.''

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>