नागिन बनने की अफ़वाह से छात्रा की मुसीबत

व्हा्टस ऐप

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, आलोक प्रकाश पुतुल
    • पदनाम, रायपुर से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

सोशल मीडिया पर एक लड़की को इच्छाधारी नागिन बताए जाने के बाद फैली अफ़वाह ने छत्तीसगढ़ के जशपुर ज़िले में एक परिवार को मुश्किल में डाल दिया है.

बेहराखार गांव की इस लड़की के परिवार वाले ऐसे लोगों से परेशान हो गए हैं, जो इस ‘इच्छाधारी नागिन’ को देखने धमक जा रहे हैं.

पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली मज़दूर परिवार की इस बच्ची को लेकर सबसे पहले व्हाट्स ऐप ग्रुप में अफ़वाह फैली कि सावन महीने में लड़की के शरीर का आधा हिस्सा नागिन में बदल जाता है.

लड़की की मां के अनुसार, उनकी लड़की गांव से दूर जोकबहला गाँव के एक स्कूल के छात्रावास में रह कर पढ़ाई कर रही थी.

वहीं कुछ लड़कियों ने मज़ाक-मज़ाक में उसके नागिन में बदल जाने का किस्सा गढ़ा और फिर यह अफ़वाह फैलती चली गई.

अफ़वाह

फ़ाइल फ़ोटो

स्थानीय पत्रकार रवींद्र थवाइत के अनुसार, "व्हाट्स ऐप पर हर दिन नई-नई अफ़वाह फैलती रही और लोग लड़की को देखने पहुंचने लगे. सावन का महीना होने के कारण कई लोग तो लड़की की पूजा के लिए आने लगे."

परिजनों का कहना है कि पढ़ाई-लिखाई में तेज़-तर्रार लड़की अब इस हद तक परेशान हो गई है कि वह लोगों से मिलने-जुलने में भी डरने लगी है. उसकी पढ़ाई भी प्रभावित हुई है.

अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश मिश्र का कहना है कि इस तरह की अफ़वाहें बच्ची के पूरे जीवन को मुश्किल में डाल सकती हैं. इन अफवाहों पर प्रशासन को रोक लगाना चाहिए.

वहीं बगीचा इलाक़े के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी जेआर ध्रुव ने इस मामले से अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि वे इसका पता लगाएंगे और शिकायत मिलने पर कार्रवाई करेंगे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>