'माओवादी हमले' में एसटीएफ जवान की मौत

छत्तीसगढ़

इमेज स्रोत,

इमेज कैप्शन, फाइल फोटो
    • Author, आलोक प्रकाश पुतुल
    • पदनाम, रायपुर से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

छत्तीसगढ़ के बस्तर में संदिग्ध माओवादियों के हमले में एसटीएफ के असिस्टेंट प्लाटून कमांडर कृष्ण प्रताप सिंह की मौत हो गई है जबकि कुछ जवान घायल हुए हैं.

पुलिस प्रवक्ता दीपांशु काबरा ने बताया, “माओवादियों द्वारा दरभा इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 को कुछ स्थानों पर काटने की ख़बर मिली थी. इसके बाद देर रात एसटीएफ समेत पुलिस बल की अलग-अलग टुकड़ियां दरभा के इलाके में पहुँची.”

उन्होंने बताया कि जैसे ही एसटीएफ के जवान मौके पर पहुँचे, संदिग्ध माओवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.

इस हमले में घायल जवानों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई गई है.

माओवादियों का जमावड़ा

पुलिस के मुताबिक इस घटना के बाद से पुलिस ने इलाक़े में अपना ऑपरेशन तेज़ कर दिया है.

कुछ जगहों में माओवादियों और पुलिस के बीच फायरिंग की भी ख़बरें हैं.

छत्तीसगढ़

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, फाइल फोटो

पुलिस का कहना है कि दरभा के इलाके में सीमावर्ती राज्यों ओडीशा, तेलंगाना और महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में माओवादियों का जमावड़ा हुआ है, इसलिए खोज अभियान तेज़ कर दिया गया है.

दो साल पहले इसी दरभा इलाक़े में 25 माई 2013 को माओवादियों ने कांग्रेस के एक दल पर हमला कर सलवा जुडूम के नेता महेंद्र कर्मा, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, पूर्व मंत्री विद्याचरण शुक्ल समेत 28 लोगों की हत्या कर दी थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>