'माओवादी' हमला, करोड़ों की मशीनें फूंकीं

इमेज स्रोत, ALOK PUTUL

    • Author, आलोक प्रकाश पुतुल
    • पदनाम, रायपुर से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

छत्तीसगढ़ के बस्तर में संदिग्ध माओवादियों ने भारत सरकार के उपक्रम नेशनल मिनरल्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के एक खनन स्थल पर हमला कर करोड़ों की मशीनों को आग लगा दी.

दंतेवाड़ा ज़िले के पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप के अनुसार बचेली इलाके में नेशनल मिनरल्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के स्थल पर 'माओवादियों ने देर रात हमला बोला और कई शावेल और ड्रिल मशीनों में आग लगा दी.'

इसके बाद मौके पर उपस्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और 'माओवादियों' के बीच लगभग घंटे भर गोलीबारी होती रही. इस गोलीबारी में किसी के घायल होने की ख़बर नहीं है.

वहां कुछ पर्चे भी फेंगे गए जिनमें भूमि अधिग्रहण बिल रद्द करने और सलवा जुड़ूम में शामिल लोगों को पुलिस में भर्ती करने का विरोध किया गया है.

इस्तीफ़े की मांग

इमेज स्रोत, Getty

माओवादियों ने राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह के नागरिक आपूर्ति निगम के भ्रष्टाचार में कथित रूप से शामिल होने का आरोप लगाते हुए उनसे इस्तीफा भी मांगा है.

इन दिनों माओवादियों का 'शहीदी सप्ताह' चल रहा है, जिसके तहत बस्तर इलाक़े के सभी सात ज़िलों में माओवादियों ने कई जगहों पर सड़कों को काट कर यातायात बाधित कर दिया है.

इस दौरान रेलवे प्रशासन ने भी वहां यात्री गाड़ियां न चलाने का फैसला किया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>