माओवादियों ने ग्रामीणों को छोड़ा, एक की हत्या

इमेज स्रोत, Alok Putul

    • Author, आलोक प्रकाश पुतुल
    • पदनाम, रायपुर से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

छत्तीसगढ़ में अधिकारियों का कहना है कि माओवादियों ने अपह्रत मारेंगा पंचायत के सभी ग्रामीणों को रिहा कर दिया है हालांकि माओवादियों ने एक ग्रामीण सदाराम नाग की हत्या कर दी है.

ग्रामीणों के मुताबिक शुक्रवार देर रात बड़ी संख्या में माओवादियों ने उन्हें हथियारों के बल पर गांव से दूर पहाड़ी पर चलने के लिये बाध्य किया था. इसके बाद शनिवार को माओवादियों ने जन अदालत लगाई.

ग्रामीणों के अनुसार माओवादियों का कहना था कि मना करने के बाद भी गांव के कुछ लोग बारु नदी पर बन रहे पुल के निर्माण में सहयोग कर रहे हैं. इसके बाद माओवादियों ने पुल निर्माण में मुंशी के बतौर काम करने वाले सदाराम नाग की हत्या कर दी.

नरेंद्र मोदी और रमन सिंह

इमेज स्रोत, BBC World Service

इमेज कैप्शन, छत्तीसगढ़ के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने शनिवार को पुष्टि की थी कि माओवादियों ने 250 ग्रामीणों का अपहरण कर लिया है. उधर मारेंगा गांव पहुंचे कुंटा इलाके के कांग्रेस विधायक कवासी लखमा ने मरेंगा, टिपनपाल, टहकवाड़ा, जूनापानी और लिटिरास से कम से कम 1,000 ग्रामीणों के अपहरण की बात कही थी.

दिन में आई रिपोर्टों में ये भी कहा गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भाग लेने आ रहे लोगों को माओवादियों ने रोका था. शनिवार को ही मारेंगा से 70 किलोमीटर दूर दंतेवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा आयोजित की गई थी.

राज्य के गृहमंत्री रामसेवक पैंकरा ने भी कहा था कि माओवादियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं का अपहरण किया है.

उधर बस्तर के आईजी एसआरपी कल्लुरी का कहना था कि माओवादियों ने सड़क निर्माण में लगे कुछ मज़दूरों का अपहरण किया था, जिसके बाद माओवादियों से बातचीत करने और मज़दूरों को छोड़ने की मांग करते हुए सैकड़ों ग्रामीण माओवादियों तक पहुंचे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>