25 लाख के इनामी माओवादी नेता गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, Niraj Sinha
- Author, नीरज सिन्हा
- पदनाम, रांची से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के शीर्ष नेता शिव प्रसाद सिंह को रांची पुलिस ने गिरफ़्तार किया है.
रांची के एसएसपी प्रभात कुमार नेे उनकी गिरफ़्तारी की पुष्टि की है. उन पर 25 लाख रुपये का इनााम भी है.
प्रभात कुमार ने बताया है कि संगठन में शिवप्रकाश सिंह को रोहित जी उर्फ़ पवन जी उर्फ़ रीतलाल जी के नाम से भी जाना जाता है.
वे भााकपा माओवादी संगठन में स्पेशल एरिया कमेटी (सैक) के सक्रिय सदस्य हैं.
बिहार के रहने वाले

इमेज स्रोत, AP
एसएसपी के मुताबिक शिवप्रकाश सिंह बिहार के जहानाबाद जिले के करोना थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. बिहार के औरंगाबाद में भी उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं.
पुलिस का कहना है कि बिहार में भी इन पर दस लाख का इनाम रखे जाने की जानकारी मिली है. पुलिस लगातार उनके पूछताछ कर रही है. पुलिस का दावा है कि शिवप्रकाश जी की कई शीर्ष माओवादी नेताओं से नजदीकी रही है.
एसएसपी ने बताया कि रांची जिले के पिठौरिया थाना क्षेत्र के नकाारी जंगल के पास से शिवप्रकाश जी की गिरफ्तारी की गई है.
झारखंड में भी आधा दर्जन से अधिक माओवादी घटनाओं में वे वांछित रहे हैं. माओवादी संगठन में पुलिस और शासन के ख़िलाफ़ रणनीति तैयार करने तथा दस्ते तैयार करने में भी उनकी भूमिका रही है.
पुलिस ने दावा किया है कि बिहार, झारखंड के अलावा छत्तीसगढ़ में भी वे सक्रिय रहे हैं. वे 1984 में सीपीआई पार्टी यूनिटी से जुड़े थे. साल 2004 में वे भाकपा माओवादी के सैक सदस्य के रूप में काम करने लगे.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













