नक्सलियों ने एक दर्जन वाहनों को आग लगाई

नक्सलियों द्वारा जलाया गया ट्रक

इमेज स्रोत, ALOK PUTUL

    • Author, आलोक प्रकाश पुतुल
    • पदनाम, रायपुर से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

छत्तीसगढ़ के बस्तर में माओवादियों ने लौह अयस्क की खुदाई और परिवहन करने वाले लगभग एक दर्जन गाड़ियों में आग लगा दी है.

छत्तीसगढ़ में माओवादियों ने लगातार दूसरे दिन कार्रवाई की है. शनिवार को माओवादियों ने सुकमा ज़िले में हमला किया था और सात पुलिसकर्मियों मारे गए थे.

माओवादियों का जलाया वाहन

इमेज स्रोत, ALOK PUTUL

पुलिस के अनुसार उन्होंने पीडमेल के पास छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के जवानों पर हमला किया था.

राज्य के गृहमंत्री रामसेवक पैंकरा के अनुसार भानुप्रतापपुर-बरबसपुर इलाके में रविवार की दोपहर बड़ी संख्या में पहुंचे माओवादियों ने वहाँ काम कर रहे लोगों को मारपीट कर वहाँ से भगा दिया.

फ़ाइल फोटो

इमेज स्रोत, niraj sinha

इसके बाद उन्होंने वहां खड़े वाहनों में आग लगा दी.

माओवादियों ने इन इलाकों में पर्चे फेंक कर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध भी किया है.

जवानों के शव निकाले

घायल जवान तो किसी तरह मौके से निकलने में सफल रहे लेकिन मारे गये 7 जवानों के शव 24 घंटे तक मौके पर ही पड़े थे. सुकमा में लगातार हो रही बारिश के कारण पुलिस जवानों के शव घटनास्थल से नहीं ला पाई थी.

फ़ाइल फोटो

इमेज स्रोत, ALOK PUTUL

इस बीच, राज्य के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने माना है कि सुकमा ज़िले में सड़क और संचार जैसी सुविधाओं की कमी होने के कारण माओवादी पुलिस पर भारी पड़ रहे हैं.

उन्होंने जवानों के शव घटनास्थल से निकाल लिये जाने का दावा किया है और शाम तक शवों के ज़िला मुख्यालय में पहुंचने की संभावना जताई है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>