पुलिस मुठभेड़ में एक नक्सली की मौत

इमेज स्रोत, Niraj Sinha
- Author, नीरज सिन्हा
- पदनाम, रांची से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
झारखंड के नक्सल-प्रभावित गुमला ज़िले के सरगांव पहाड़ी में पुलिस और कथित माओवादियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली की मौत हो गयी है.
पुलिस ने नक्सली के शव को कब्जे में कर लिया है. फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हुई है. गुमला के उपाधीक्षक कैलाश करमाली ने इस घटना की पुष्टि की है.
पुलिस उपाधीक्षक के मुताबिक सरगांव और आसपास के जंगली इलाकों में पुलिस का तलाशी अभियान जारी है.
पुलिस के अनुसार मारे गए नक्सली के पास से उसे हथियार और अन्य सामान मिला है.
पुलिस के मुताबिक अरविंद के हथियारबंद दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है. इस अभियान में गुमला जिले की पुलिस के अलावा कोबरा बटालियन और झारखंड जगुआर के जवान शामिल थे.
भारी मात्रा में विस्फोटक मिले

इमेज स्रोत, Niraj Sinha
इधर नक्सल-प्रभावित लोहरदगा जिले की पुलिस ने किस्को थाना क्षेत्र के बंजारी टोला के पास सड़क पर लगाए गए चार आइइडी बम बरामद किये हैं.
पुलिस के मुताबिक उसे आशंका थी कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फ़िराक में थे.
उधर बोकारो जिले के झुमरा पहाड़ी में तलाशी अभियान में पुलिस के मुताबिक उसने दो हैंडग्रेनेड, 10 किलोग्राम एके 47 और इंसास राइफल की डेढ़ सौ से अधिक गोलियां, नक्सली साहित्य समेत दैनिक उपयोग का कई सामान बरामद किया है.
बोकारो की पुलिस अधीक्षक ए विजयाल्क्षमी ने मीडिया को जानकारी दी है कि झुमरा पहाड़ी और पुलिस द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन में पहाड़ी के ऊपर नक्सलियों के दो बंकर भी मिले हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












