पूर्व विधायक के सुरक्षाबलों से लूटी बंदूक़ें

सुरक्षाबल

इमेज स्रोत,

    • Author, आलोक प्रकाश पुतुल
    • पदनाम, छत्तीसगढ़ से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

शनिवार को छत्तीसगढ़ के कांकेर में पूर्व विधायक मंतूराम पवार के घर संदिग्ध नक्सलियों ने धावा बोलकर उनके सुरक्षाकर्मियों से उनकी पांच बंदूक़ें और 400 राउंड गोलियां लूट लीं.

घटना के समय मंतूराम पवार राजधानी रायपुर में थे.

कांकेर के एसपी आरएन दास ने बताया, "संदिग्ध माओवादी बंदूक़ें और गोलियां लूट कर चल गए." उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि संदिग्ध माओवादी मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए थे. उन्होंने मंतूराम के परिजनों और उनके घर की सुरक्षा में लगे ज़िला पुलिस बल के जवानों को आत्मसमर्पण के लिए कहा.

कांग्रेस का टिकट वापस किया

नक्सली

मंतूराम छत्तीसगढ़ में कुछ समय पहले हुए बस्तर की अंतागढ़ विधानसभा उपचुनाव में अंतिम समय पर कांग्रेस का टिकट वापस करने के कारण सुर्खियों में आए थे.

जिस समय संदिग्ध माओवादियों ने धावा बोला, उस समय घर में मंतूराम पवार की पत्नी और उनके बच्चे उपस्थित थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>