सुकमा में संदिग्ध नक्सली हमला
- Author, आलोक प्रकाश पुतुल
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
छत्तीसगढ़ के सुकमा ज़िले में संदिग्ध माओवादियों ने शुक्रवार की रात सुरक्षाबल के कम से कम चार शिविरों बंडा, भेज्जी, इंजरम और दरभागुड़ा में गोलीबारी की. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुये गोलियां चलाई हैं.
पुलिस सूत्रों के अनुसार रात 9 बजे के आसपास सुकमा में सुरक्षाबलों के अलग-अलग शिविरों पर माओवादियों ने हमला किया और गोलियां चलाईं, जिसका जवाब सुरक्षाबल के जवानों ने भी दिया. गोलीबारी का सिलसिला कई घंटों तक चलता रहा.
हालांकि इस गोलीबारी में अभी तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
गौरतलब है कि सोमवार को सुकमा के ही एलमागुंडा और एरागोंडा के बीच माओवादियों हमले में सीआरपीएफ के 14 जवान मारे गए थे.
सीपीआई माओवादी 2 दिसंबर से अपने आधार इलाके में पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी के 14 साल पूरे होने पर विशेष सप्ताह मना रहा है. इस कारण बस्तर के सभी ज़िलों में सुरक्षा के प्रबंध और कड़े किये गये हैं.








