तीन औरतों समेत 63 'माओवादियों' का समर्पण

इमेज स्रोत, AFP
- Author, आलोक प्रकाश पुतुल
- पदनाम, रायपुर से बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए
छत्तीसगढ़ पुलिस ने तीन महिलाओं समेत 63 माओवादियों के आत्मसमर्पण का दावा किया है.
पुलिस के अनुसार सीपीआई माओवादी से जुड़े माओवादियों ने नारायणपुर ज़िले के बेनूर थाने में आत्मसमर्पण किया.
नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक अमित कांबले ने बीबीसी से कहा, "समर्पण करने वालों में 33 के ख़िलाफ़ विभिन्न मामले दर्ज हैं. अन्य 30 ने माओवादियों के लिए भविष्य में काम न करने की बात कही है."
इतनी संख्या में माओवादियों के आत्मसमर्पण की ये पहली घटना है और इन्हें राज्य की 'माओवादी पुनर्वास नीति' का लाभ मिलेगा.
आंकड़े और दावे

इमेज स्रोत, MUSTAFA QURESHI
केंद्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार इस साल पिछले महीने तक देश भर में कुल 472 कथित माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है जिनमें से 247 छत्तीसगढ़ के हैं.
हालाँकि 2013 में आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों की संख्या केवल 28 थी.
इसी सप्ताह सीपीआई माओवादी प्रवक्ता गुड्सा उसेंडी ने माना, "हमारी क़तारों के कुछ कमजोर कॉडर आत्मसमर्पण नीति से आकर्षित होकर पुलिस की शरण में जा रहे हैं.”

इमेज स्रोत, AFP
हालांकि इस बयान में माओवादी प्रवक्ता ने आरोप लगाया था कि आत्मसमर्पण के नाम पर पुलिस और सुरक्षा बल बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं.
उसेंडी ने आरोप लगाया था कि पार्टी छोड़कर साधारण जीवनयापन करने वालों में शादीशुदा और बाल-बच्चेदार भी शामिल हैं, जिन्हें गिरफ़्तार कर इनामी नक्सली बताया जा रहा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












