माओवादियों की संपत्ति होगी कुर्क

इमेज स्रोत, Alok Putul
- Author, आलोक प्रकाश पुतुल
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
छत्तीसगढ़ की एक अदालत ने सीपीआई माओवादी के महासचिव मुपल्ला लक्ष्मण राव ऊर्फ गणपति समेत 25 माओवादियों की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिये हैं.
इन सभी माओवादियों पर बस्तर में हमला कर कांग्रेस नेताओं समेत 32 लोगों की हत्या का आरोप है.
ग़ौरतलब है कि पिछले साल 25 मई को बस्तर की झीरम घाटी में माओवादी हमले में 32 लोग मारे गये थे.
इस हमले में पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल और आदिवासी नेता महेंद्र कर्मा की मौत हो गई थी.
मामले की जांच कर रही एनआईए ने इस हमले में कुल 34 माओवादियों को नामजद आरोपी बनाया है जिसमें से नौ लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
साल भर में भी दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के बाद एनआईए ने बिलासपुर में ज़िला एव सत्र न्यायाधीश की विशेष अदालत में फरार लोगों की संपत्ति कुर्क करने की अनुमति मांगी थी जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












