संदिग्ध नक्सली हमले में एक की मौत

इमेज स्रोत, bbc
झारखंड के नक्सल प्रभावित चतरा ज़िले में संदिग्ध हथियारबंद दस्ते के हमले में पुलिस के एक हवलदार की मौत हो गई है.
इस घटना में कम से कम तीन लोगों के घायल होने की ख़बर है. इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. स्थानीय पत्रकार नीरज सिन्हा से चतरा के पुलिस अध्यक्ष सुरेंद्र झा ने इस घटना की पुष्टि की.
पुलिस के मुताबिक गश्त से लौट रहा पुलिस वाहन बारूदी सुरंग विस्फोट में पलट गया.

इमेज स्रोत, salman ravi
इसके बाद वाहन से निकलते जवानों पर हथियारबंद लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी.
इस घटना में एक हवलदार की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस उस इलाके में कथित नक्सलियों के ख़िलाफ तलाशी अभियान चला रही है. इसका नेतृत्व खुद ज़िले के एसपी कर रहे हैं.
हजारीबाग रेंज के डीआइजी भी घटना स्थल की ओर कूच कर गए हैं.
यह घटना चतरा जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र के साई पोखर के पास हुई है जो राजधानी रांची से करीब डेढ़ सौ किलोमीटर दूर है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप<link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












