झारखंड: 'नक्सली हमले' में सात की मौत

भारतीय सुरक्षा बल

इमेज स्रोत, NIRAJ SINHA

    • Author, नीरज सिन्हा
    • पदनाम, रांची से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

झारखंड के नक्सल प्रभावित गुमला ज़िले के सुदूर रेड़वा मुरगाटोना गांव के पास कथित रूप से नक्सलियों ने सात लोगों की हत्या कर दी है.

झारखंड पुलिस के प्रवक्ता अनुराग गुप्ता ने इस घटना की पुष्टि की है.

पुलिस के मुताबिक़ यह घटना सोमवार शाम की है. मरने वाले लोग एक वाहन में उधर से गुजर रहे थे. तभी घात लगाए नक्सलियों ने उन्हें घेरकर गोलीबारी शुरू कर दी.

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफ़आई के हथियारबंद दस्ते ने इस घटना को अंजाम दिया है.

पुलिस बल रवाना

घटनास्थल झारखंड की राजधानी रांची से करीब डेढ़ सौ किलोमीटर दूर है.

इस बीच, दक्षिणी छोटा नागपुर ज़ोन के आरक्षी उपमहानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने बीबीसी को फोन पर बताया कि गुमला के पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस और सीआरपीएफ़ के जवानों को घटनास्थल पर भेजा गया है.

फ़ाइल फोटो

उनका कहना है कि खूंटी के पुलिस अधिकारी और जवान भी उस इलाक़े में कूच कर गए हैं.

दरअसल, दुरूह इलाक़ा होने की वजह से पुलिस बलों को दो तरफ़ से तलाशी अभियान चलाने को कहा गया है, लेकिन अंधेरा और जंगल होने की वजह से इसमें दिक्कतें हो सकती हैं.

शांति सेना

यह पूछे जाने पर कि क्या मरने वाले शांति सेना के सदस्य थे, प्रवीण कुमार ने कहा कि इस तरह की कोई ख़बर नहीं है.

फ़ाइल फोटो
इमेज कैप्शन, झारखंड के कई इलाक़े नक्सल हिंसा से प्रभावित हैं

उन्होंने बताया कि मारे गए सात लोगों में से चार स्थानीय मजदूर हैं.

अन्य तीन लोगों के बारे में पुलिस तहक़ीक़ात कर रही है.

गुमला के कई इलाक़ों में नक्सलियों के ख़िलाफ़ कथित तौर पर शांति सेना नाम का संगठन पुलिस की मदद कर रहा है.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>